शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में बीएड अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों को विदाई पार्टी का आयोजन भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में महाविद्यलाय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की वहीं महाविद्यलाय के कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की.
कार्यक्रम में पहले विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई । इसके बाद के हास्य खेल, मॉडलिंग व संगीत और डांस का आयोजन हुआ l
स्टूडेंट ऑफ द ईयर सोनाली सिंह रही और मिस्टर पर्सनेलिटी मुकुल रहे मिस पर्सनेलिटी निवेदिता मिस्टर फेरवेल रजत मिस फेरवेल अनुजा शर्मा को चुना गया.
वहीं प्रचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि यहां बच्चो ने जो कुछ बीएड का अध्यापन कार्य का प्रशिक्षण लिया है अब स्कूलों में उसे अच्छे से उतारें ।सभी बच्चों ने डीजे की धुनों पर खूब मनोरंजन किया ।
अंत में प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया एवम कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने सभी आए सभी का धन्यवाद किया l और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जी.एस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस पठानिया,प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार शर्मा,एचओडी सुमित शर्मा,सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।