थाना इंदौरा के अंतर्गत लाशें मिलने का सिलसिला जारी, स्थानीय लोगों में दहशत
इन्दौरा, व्युरो चीफ – अमित शर्मा
थाना इंदौरा के अंतर्गत आती चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन मिलवा पंचायत पर पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े भारत पेट्रोलियम के टैंकर RJ19GB0712 से आज एक शव मिलने का मामला सामने आया है ।
यह टैंकर लगभग 3 दिनों से खड़ा था। आज एक मजदूर ने जब इस ट्रक में झांक कर देखा तो लाश मिलने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
ठाकुरद्वारा चौकी प्रभारी रमेश ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया गया तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मृतक की पहचान मलकीयत सिंह सुपुत्र रणवीर सिंह गांव अमबाडा डाकघर खून तहसील मजालता जिला उधमपुर 39 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।