एसडीएम शाहपुर करतार चंद की अध्यक्षता में हुआ पौधरोपण, द्रोणाचार्य इको क्लब, रोटरी क्लब, काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से हुआ आयोजन
शाहपुर – नितिश पठानियां
मिनी सचिवालय शाहपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें द्रोणाचार्य इको क्लब, रोटरी क्लब शाहपुर व काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम एसडीएम शाहपुर करतार चंद की अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया। वहीं सजावटी पौधों को रोपित कर उनकी रक्षा के लिए जाले का निर्माण कर लगवाया गया।
वही एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने कहा कि मिनी सचिवालय परिसर को निखारने व पर्यावरण की रक्षा के लिए संस्थाओं के द्वारा बहुत अच्छा प्रयास किया गया है । उन्होंने कहा कि पौधों की हमारे जीवन मे अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरक्षंण के लिए सभी को एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए।
वहीं द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने बताया कि महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा पौधरोपण अभियान समय समय पर आयोजित किया जाता है। इस बार भी तीसरे चरण में मिनी सचिवालय में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष अश्वनी धीमान ने बताया कि रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा समय समय पर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। इसी के तहत पर्यावरण सरंक्षण हेतु पौधरोपण करवाया गया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, द्रोणाचार्य महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक निज पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष अश्वनी धीमान, जीएस पठानिया रोटरी जोनल चैयरमैन, डॉ बीएस पठानिया, डॉ ब्रिजेन्द्रशील, मुकेश कुमार, प्रदीप बलौरिया, हरबंस पठानिया, राहुल कुमार, डीपीई राजेश राणा, करनैल चौहान, सचिव सीएल डोगरा, लक्ष्मी कांत, प्यार चंद, नवीन कुमार मौजूद रहे।