पठानकोट, भूपिंद्र सिंह राजू
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते पंजाब सरकार की ओर से 15 मई तक मिनी लाकडाउन करके गैर जरूरी दुकानों को बंद रखा गया है लेकिन व्यापारियों ने सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। पठानकोट में व्यापारियों ने पंजाब सरकार के दुकानें बंद करने फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पठानकोट व्यापार मंडल के अध्यक्ष एस.एस बावा ने कहा कि सरकार व्यापारियों को मारने पर तुली हुई है क्योंकि कोरोना के नाम पर सारी पाबंदियां सिर्फ व्यापारियों पर ही लागू की जा रही है जबकि इनकी अपनी राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों में लोग एकत्रित हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों पर लाकडाउन के पहले जैसे हालात पैदा करना चाहती है लेकिन वह सरकार से मांग करते है कि लाकडाउन जैसी पाबंदियों को लागू करने से पहले व्यापारियों के बैंकों की किश्तों व बिजली बिलों को माफ करें और साथ ही उन्हें आर्थिक राहत मुहैया करवाए।
व्यापारियों पर ही इतनी सख्ती क्यों की जा रही है जबकि व्यापारी द्वारा दिए गए टैक्सों से देश चलता है लेकिन अगर व्यापारी को घरों पर बैठा देंगे तो सरकार टैक्स कहां से लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुन: विचार करने की जरूरत है अन्यथा व्यापारी वर्ग आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो जाएगा और इससे कहीं ऐसे हालात ना पैदा हो जाए कि सभी व्यापारी एक साथ बाहर निकल आएं और इस सरकार का विरोध करना शुरु कर दें।
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने चेतावनी दी कि व्यापारियों पर सख्ती को हटाएं अन्यथा यह विद्रोह कहीं बगावत का रूप धारण न कर ले और वह खुद अपनी दुकानें ना खोल लें।