मिंयाँ बंदला के लिए शुरू की जाए लोकल बस सेवा

--Advertisement--

हमीरपुर- ब्यूरो रिपोर्ट

जिला कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने पिछले कल ग्राम पंचायत बेनला ब्रह्मणा के गावँ मिंयाँ बंदला में बैठक की। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने की।

उन्होंने बताया कि उनके विधायक रहते मिंयाँ बंदला को जोड़ने वाले पुल का निर्माण और मिंयाँ बंदला पेय जल योजना के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि उन्होंने ही स्वीकृत करवाई थी लेकिन उसके बाद प्रदेश में कई सरकारें बनी और सदर विधानसभा क्षेत्र से बहुत से विधायक और मंत्री भी बने लेकिन मिंयाँ बंदला पेय जल योजना का स्वीकृत पैसा जस का तस ही रह गया किसी ने इस कार्य को आगे नहीं बढ़ाया।

इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व समन्वयक व पूर्व कांग्रेस महासचिव, प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कांग्रेस की विचारधारा, पंचायती राज व्यवस्था व कर व्यवस्था पर चर्चा की। सदर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने स्थानीय लोंगो से कांग्रेस सेवादल से जुड़ने की अपील की और कांग्रेस सदर सेवादल की कार्यप्रणाली पर चर्चा की।

इस मौके पर स्थानिय वासियों ने मांग उठाई की मिंयाँ बंदला के लिए वर्ष 2005 से लोकल बस सेवा परपोज़ थी जो कि अभी तक नहीं चली।

इस मौके पर मदन लाल, चमन लाल ठाकुर, सेवानिवृत्त अंडर सेक्रेटरी मदन लाल गौतम, राम लाल वर्मा, कुलदीप सिंह, देव राज, सोहन लाल, अनिल कुमार, रोशन लाल, देवी राम ठाकुर, किशोरी लाल व अन्य लोग मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...