चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा में आजकल अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला चला हुआ है। ऐसे में बाहर राज्यों से आने वाले दुकानदारों के साथ यहां के स्थानीय दुकानदारों ने खाने पीने की दुकानों को लगा रखा है। पर कैफे रोड में लगाई दुकानों में बिन बारिश के ही पानी टपकता रहता है। जिस कारण दुकानों में कोई ग्राहक तो नहीं आता है अलबत्ता ग्राहकों के लिए बनाया गया खाने का सामान बारिश में खराब जरूर हो जाता है।
इतना ही नहीं, बनाई गई इन दुकानों के आगे बदबूदार गंदी नाली रही सही कसर को पूरा कर देती है। उस जगह में दुकानदारी कर रहे दुकानदार जोकि पिछल चार दिनों से इतना परेशान हो चुके है। उन्होंने बताया कि जो सामान रोज दुकानों में बनाया जाता है, उसको ग्राहक तो नहीं खाते है, पर रोज इस सामान को बाहर जरूर फेंकना पड़ता है।
बता दे कि कैफे रोड पर बनी यह वही दुकानें है, जिनको कि जिला प्रशासन ने उन लोगों के लिए मुहैया करवाया हुआ है, जोकि खुद का स्वय सहायता समूह चलाते है। इनमें महिलाओं की भागेदारी अधिक है। मिंजर मेले के दौरान इन महिलाओं के साथ कुछ और लोग भी अपनी दुकानदारी इसी कैफे रोड पर कर रहे है, पर जैसे ही बारिश होती है तो ऊपर लगाई गई छत टपकना शुरू हो जाती है।
पानी टपकने की वजह से परेशान इन लोगों का कहना है कि वैसे तो जिला प्रशासन हम गरीब लोगों का बहुत साथ दे रहा है, पर पानी टपकने से हमारा सारा धंधा चौपट हो चुका है। कोई भी ग्राहक हमारी दुकान में नहीं आता है। यह लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि हम लोगों को चौगान में खाली पड़ी दुकानों में शिफ्ट कर दिया जाए।