सोलन – जीवन वर्मा
महिला थाना सोलन के समीप मालरोड पर कुछ युवाओं तथा युवतियों के बीच गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान कुछ के हाथ में डंडे तक दिखाई दिए।
हालांकि इन दोनों गुटों के बीच किस बात को लेकर माहौल गरमाया, यह पता नहीं चल पाया है। बता दें कि ऐसा ही युवती द्वारा युवक की पिटाई का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल भी हुआ था।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शाम से समय मालरोड पर गश्त बढ़ाई जाए। इस बारे में एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है तथा इस बारे में उचित कार्रवाई भी की जाएगी।