मालभाड़े में 12 फीसदी बढ़ोतरी पर बबाल; बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भडक़ी

--Advertisement--

बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भडक़ी, यूनियन को अकेले किराया बढ़ाने का अधिकार नहीं

बीबीएन – रजनीश ठाकुर

नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा मालभाड़े में की गई बढ़ोतरी पर बबाल मच गया है। बीबीएन उद्योग संघ ने इस बढ़ोतरी को नामंजूर करते हुए यूनियन से इसे तत्काल वापस लेने का आग्रह किया है ।

बता दें कि मंगलवार को नालागढ़ उद्योग संघ ने मालभाड़े में किए गए इजाफे को लेकर नालागढ़ ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, इस बैठक में मालभाड़े में की गई बढ़ोतरी को 35 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने पर सहमति बनने का दावा किया था।

इसी आधार पर ट्रक यूनियन ने उद्योगों को ईमेल भी भेज दी, जिससे बबाल मच गया। ट्रक यूनियन नालागढ़ द्वारा मालवाहक वाहनों के किराए में की गई 12 प्रतिशत वृद्वि को बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अस्वीकार कर दिया है। संघ ने कहा कि न तो उनके साथ कोई बैठक हुई और न ही उनको विश्वास में लिया गया है।

बीबीएन उद्योग संघ के प्रधान राजीव अग्रवाल, महामंत्री यशवंत गुलेरिया व संगठन मंत्री मुकेश जैन ने कहा कि नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने 450 किमी तक की दूरी के लिए माल ढुलाई में 12 फीसदी की वृद्धि की है। एनटीओयू और बीबीएनआईए के बीच ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई।

यशवंत सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय ने उद्योगों के पक्ष में किसी भी स्रोत से ट्रक लेने या उद्योग के अपने ट्रक चलाने का निर्णय दिया है, और आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नालागढ़ ट्रक यूनियन को एकतरफा दरें तय करने का कोई अधिकार नहीं है। नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन की यह कार्रवाई हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

एनआईए की मांग, वापस लें फैसला

नालागढ़ उद्योग संघ ने कहा कि हमने ट्रक यूनियन को सामान्य माल ढुलाई में वृद्धि पर सहमति नहीं दी है। संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी ने मालभाड़े पर मचे हंगामे के बीच देर शाम ट्रक यूनियन के अध्यक्ष को पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि एनआईए 12 फीसदी ट्रांसशिपमेंट वृद्धि के हमारे अनुरोध पर विचार करने के लिए ट्रक यूनियन की आभारी है, लेकिन नालागढ़ उद्योग संघ सामान्य माल ढुलाई में वृद्धि पर सहमत नहीं है, ऐसे निर्णय के लिए नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की परिवहन समिति के साथ बातचीत करनी होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...