पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है। चंबा डिपो की यह बस पंजाब के पठानकोट में हादसे का शिकार हुई है।
फिलहाल, एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पठानकोट पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात को पठानकोट को चंबा से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ है। चंबा से पठानकोट की ओर से जा रही एचआरटीसी की बस गांव बुंगल बधानी के पास हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि गांव बुंगल बधानी के पास बस सड़क पर अचानक पलट गई और सवार घायल हो गए। बस के आगे के शीशे भी हादसे में टूट गए। बस चंबा से अमृतसर जा रही थी।
मामून पुलिस थाना प्रभारी रजनी बाला के बोल
पुलिस थाना मामून की प्रभारी रजनी बाला ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि हिमाचल रोडवेज की बस हादसे का शिकार हुई है। जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 16 घायल हैं। उन्होंने बताया कि 1 घायल की हालत गंभीर है और बाकी सब ठीक हैं।