हरिपुर – शिव गुलेरिया
अपने मामा के घर गए हुए एक अधेड़ बापस अपने घर नहीं पहुंच पाए, जिनका शव शुक्रवार को जंगल में नाले में मिला है। शव को देखे जाने के बाद सूचना पुलिस थाना हरिपुर को दी गई थी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। मामला पुलिस थाना हरिपुर के तहत निकटवर्ती पंचायत बिलासपुर का है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर पंचायत के चपड़ैनी गांव के निवासी केवल सिंह (58) अपने मामा के घर गत 8 जनवरी को ठम्बा में गए थे जहां से वह 10 जनवरी को बापस अपने घर आ रहे थे तो शाम के वक़्त रास्ता भटक जाने की बजह से घर न पहुंच पाए थे। जब कुछ दिन वह अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की ओर से उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरिपुर को दी गई थी।
शुक्रवार को उक्त क्षेत्र में चेक डैम लगाने जा रहे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने शव को जंगल के एक नाले में देखा। साथ ही उसकी टोपी भी पड़ी हुई थी जिसकी सूचना त्वरित पुलिस थाना हरिपुर को दी गई।
मौक़े पर पहुंचकर शव की पहचान की गई तो वह वही शख्स निकला जिसकी थाना में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत उसे अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी हरिपुर पवन कुमार के बोल
थाना प्रभारी हरिपुर पवन कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है मामले की छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतक दिमागी तौर से अस्वस्थ भी था।