बिलासपुर (सुभाष)
माफिया लोगों की धरपकड़ में अहम रोल निभा रहा करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सूचना पर रामशहर पुलिस द्वारा मित्तियां में एक करियाना दुकान में दबिश दी गई। चैकिंग दौरान पुलिस को दुकान में से अवैध शराब सहित चूरा पोस्त भी बरामद हुआ।चैकिंग टीम की अगुवाई कर रहे एस एच ओ रूप लाल ने बताया कि चैकिंग उपरांत पुलिस को दुकान में छुपाई गई.
8 बोतलें देसी शराब तथा 227 ग्राम भुक्की बरामद हुई है जिसपर दुकानदार को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है गौरतलब है कि करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन समय-समय पर भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ बहुत बड़े अभियान चला रहा हैै.
हिमाचल प्रदेश करप्शन कंट्रोल आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल राणा उपाध्यक्ष श्यामलाल निसार अहमद secretary National Student cell भूपेंद्र सिंह एक्टिव मेंबर आदि का कहना है कि भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी.