मानसून के दौरान जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए सबंधित विभागों को दिए जरूरी निर्देश – डॉ मुकुल शर्मा
जोगिंदर नगर, 15 जुलाई – अजय सूर्या
मानसून के दौरान जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता व रोकथाम के लिए एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक कि अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ मुकुल शर्मा ने सभी सबंधित विभागों को जरूरी निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में जल जनित रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोग घरों में साफ सफाई बनाये रखें तथा पीने के पानी को उबाल कर ही पियें। साथ ही उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि पानी के टैंक को समय समय पर क्लोरिनिकरण व बीचिंग पाउडर से साफ करें, ताकि कम से कम लोग जल जनित बीमारियों से ग्रसित हों।
बैठक के दौरान जिला निगरानी अधिकारी डॉ अरविन्द रॉय भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मानसून में जल जनित रोगों के फैलने का मुख्य कारण संक्रमित पानी का सेवन है। इसलिए उन्होंने इसका मुख्य उपाय बताया कि इस दौरान पानी को हमेशा उबालकर ही पीना सुनिश्चित करें।
भोजन हाथ साफ करके ही खाएं तथा फल व सब्जियों को धोकर ही उपयोग में लाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप संक्रमित हों जाएँ तो तुरंत अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक के दौरान इनके अलावा एसएमओ जोगिंदर नगर डॉ रोशन लाल,बीएमओ पधर डॉ संजय महाजन,जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मण्डी लोक सिंह नेगी तथा अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।