सरकाघाट, नरेश कुमार
विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा व रखोह से पंचायत समिति सदस्या सरसा देवी के नेतृत्व में सरकाघाट में प्रतिनिधिमण्डल ने खंड विकास अधिकारी गोपालपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री व पंचायती राज मंत्री को बी पी एल चयन प्रक्रिया को लेकर मांगपत्र सौंपा।
मुनीष शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कई परिवार असामयिक मौतों के कारण समाज में हाशिये पर पहुँच गए हैं। कई विधवा महिलाएं अकेली अपने बच्चों की पढ़ाई व उनका पालन पोषण करने में असमर्थ हो रही हैं व किडनी या कैंसर की गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कुछ बच्चे इस दौरान अनाथ भी हुए हैं।
कोविड आपदा के कारण पंचायतों की ग्राम सभाएं नहीं हो पा रही हैं जिस कारण ऐसे परिवार बी पी एल प्रमाण पत्र न होने के कारण सरकार की योजनाओं व नौकरियों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों व नौकरियों में बी पी एल परिवारों को विशेष फ़ायदा मिलता है। ऐसे में ये जरूरतमंद परिवार इन लाभों से वंचित हो रहे हैं।
प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की है कि ग्राम सभाएं न होने की स्थिति में शीघ्र ही सम्बन्धित एस डी एम की निगरानी में पंचायतों को बैठकों के माध्यम से ऐसे परिवारों का बी पी एल में चयन करने का अधिकार दिया जाए व सरकार की योजनाओं व नौकरियों में प्राथमिकता दी जाए ताकि घोषणाओं से बाहर निकल कर सरकार समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को मदद दे सके जिसकी उस सबसे ज्यादा जरुरत है।