माजरा में ठाकुर रामगोपाल मन्दिर पर जम्मू कश्मीर के लोगों ने किया कब्जा, डमटाल वासियों ने जिलाधीश से की शिकायत।
इन्दौरा – शम्मी धीमान
ठाकुर रामगोपाल मन्दिर पर गैर हिमाचलियों द्वारा आकर उक्त सरकारी भूमि पर कब्जा करके उक्त जगह पर ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा खनन किया जा रहा है। यह शिकायत डमटाल वासियों द्वारा जिलाधीश कांगड़ा से की गई है।
उक्त शिकायतकर्ताओं ने शिकायत पत्र में लिखा कि जम्म कश्मीर से आये लाल हुसैन, बशीर अली, शेर अली, गुलाम हुसैन ने रामगोपाल मन्दिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और उक्त ठाकुर रामगोपाल मन्दिर की भूमि से माजरा में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।
ओर उक्त व्यक्तियों को रोकने पर वह गाली गलौच करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। वहीं उन्होंने जिलाधीश महोदय से गुजारिश की है कि उक्त व्यक्तियों को इस भूमि से बाहर निकाला जाए जिस से की ठाकुर रामगोपाल मन्दिर की भूमि से खनन न हो सके।
राजपाल ठाकुर चौकी प्रभारी ढांगूपीर के बोल
एसपी साहब के ऑफिस से ओर स्थानीय निवासियों के द्वारा भी एक शिकायत पत्र आया है। जिसमें अवैध खनन की बात की गई है और बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा अवैध कब्जे की बात की गई।
पुलिस विभाग द्वारा तो अवैध खनन के खिलाफ हर रोज कार्रवाई कर रहा है और जीरो टोलरेंस के हिसाब से कार्रवाई हो रही है।
हम हर रोज अवैध खनन वालों पर कार्रवाई कर अवैध खनन को रोकने का काम कर रहे हैं। बाकी अवैध कब्जे पर तो प्रशासन देखेगा।