मोरंग गांव में डेस्टिनेशन वेडिंग को लोग मानते रहे फिल्म की शूटिंग
काजा – अजय सूर्या
दूर-दूर तक बिछी बर्फ की सफेद चादर, समुद्रतल से 12 हजार फुट की ऊंचाई और माइनस 25 डिग्री तापमान जिंदगी के सबसे खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए इससे अच्छा माहौल कहां मिलेगा। गुजरात के एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार को काजा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्पीति के मोरंग गांव में बर्फ के बीच सजे मंडप में सात जन्मों का रिश्ता जोडक़र किसी फिल्मी कहानी को जीवंत कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्रेमिका की जिद्द ने अपने प्रेमी को यहां पर विवाह का मंडप सजाने पर मजबूर कर दिया है। काजा के मोरंग गांव में गुजरात के एक प्रेमी जोड़े ने बर्फबारी और माइनस 25 डिग्री तापमान में मंडप सजाकर विवाह के पवित्र साथ फेरे लिए।
स्थानीय लोग पहले इसे किसी फिल्म की शूटिंग का कोई सीन समझ बैठे, लेकिन बाद में पता चला कि यह फिल्मी नहीं, बल्कि हकीकत में शादी हो रही है। हल गांव के पेशे से टीचर कलजंग के मुताबिक बातचीत करने के बाद मालूम हुआ कि गुजरात से आए कुछ लोग मोरंग गांव में बर्फबारी के बीच मंडप सजाकर प्रेमी जोड़े की विवाह रस्म पूरी कर रहे हंै। बकायदा मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक विवाह की रस्म पूरी की गई।