मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रावण नवरात्र मेले का भव्य शुभारंभ, आस्था का उमड़ा सैलाब

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार माता श्री चिंतपूर्णी धाम में श्रावण नवरात्रों का शुभारंभ शुक्रवार को बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। हर साल की तरह इस बार भी मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र भक्ति और उल्लास से सराबोर नजर आया।

PunjabKesari

नवरात्रों के पहले ही दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे और मां की पवित्र पिंडी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और श्रावण मास की आध्यात्मिक गरिमा को देखते हुए मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, दीपों और सजीव रोशनी से भव्य रूप में सजाया गया है। वातावरण में भक्ति संगीत की गूंज, मंदिर की घंटियों की मधुर ध्वनि और ‘जय माता दी’ के जयकारों से हर कोई भावविभोर होता नजर आया।

देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने नवाशा शीश

श्रावण नवरात्रों के शुभारंभ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर भी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मां चिंतपूर्णी के चरणों में शीश नवाकर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय भक्तों ने भी पूरे श्रद्धाभाव से मां की पूजा-अर्चना की। इस दाैरान मंदिर न्यास की ओर से  विधायक कमलेश ठाकुर काे माता की चुनरी और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

मंदिर के कपाट सुबह 3 बजे से खुले

मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार सुबह 3 बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। इससे श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गाष्टमी 1 अगस्त को और नवमी 2 अगस्त को मनाई जाएगी। पुजारी ने यह भी बताया कि श्रावण नवरात्रों के इस पावन अवसर पर मां चिंतपूर्णी से संपूर्ण विश्व के लिए स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध

श्रद्धालुओं की सुविधा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है। जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा मेले के आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 10 सैक्टरों में बांटा गया है, जहां प्रत्येक सैक्टर में एक सैक्टर मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए लगभग 1200 पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी  कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि पूरे क्षेत्र की निगरानी चौबीसों घंटे हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया में जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा को पहुंचाई जा रही ठेस, सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और...

मुख्यमंत्री रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के...

चिट्टा मामले में मुख्य सप्लायर ने सुंदरनगर थाना में किया सरैंडर

हिमखबर डेस्क  सुंदरनगर पुलिस को 40 ग्राम चिट्टा बरामदगी के...

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...