
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
सीमेंट प्लांट नहीं खोले जाने से खफा बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा(बीडीटीएस) बरमाणा ने किया 17 फरवरी से जिला की सीमाएं सील करने का एलान किया है।
इस संबंध में ऑपरेटरों ने डीसी व एसपी बिलासपुर को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। बीडीटीएस प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि ऑपरेटर 64 दिन से धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
इस कारण उन्हें अब यह कदम उठाना पड़ रहा है। अब फैसला लिया गया है कि शुक्रवार से कोई भी ट्रक किसी भी प्रकार का सामान बिलासपुर जिले में लेकर नहीं आ सकेगा।
उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने से डीसी से अनुरोध किया है कि बरमाणा सीमेंट प्लांट का जल्द समाधान निकाला जाए।
