ज्वाला नर्सिंग संस्थान कुंदलीहार में शपथ ग्रहण व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। गणेश वंदना और कांगड़ी नाटी वंदना व आंचल ग्रुप द्वारा प्रस्व्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डांस शिमला नाटी स्किट गिद्दा हिंदी व पंजाबी डांस आदि भी प्रस्तुत किए।
ज्वालाजी, शीतल शर्मा
मां ज्वाला नर्सिंग संस्थान कुंदलीहार में शपथ ग्रहण व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नंदनी व ग्रुप में वेलकम सांग गया। गणेश वंदना और कांगड़ी नाटी वंदना व आंचल ग्रुप द्वारा प्रस्व्तुत की गई।
इसके अलावा फ्रेशर पार्टी में डांस, शिमला नाटी, स्किट, गिद्दा, हिंदी व पंजाबी डांस आदि सारिका, प्रिया, रुचिता, आंचल, शालिनी, शैलजा ने प्रस्तुत किए।
पंजाबी गिद्दा व डांस की प्रस्तुति भी प्रशिक्षुओं ने दी। कार्यक्रम में डॉ विजेंद्र पटियाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे। उनके साथ मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदेश कौशल विकास निदेशक मुनीश शर्मा, मां ज्वाला ग्रुप निदेशक नवरत्न गुप्ता, आरती गुप्ता, चैयरमेन अशोक कुमार, अध्यापक दीपिका, अदिति, वंदना, पायल, दिव्या, इंदु, पंकज, रजत, रक्षित मौजूद रहे।
प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक मुनीश शर्मा ने बताया कि आज नर्सिंग छात्राओं ने नर्सिंग की देवी फ़्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करके भविष्य में अपना दायित्व ईमानदारी मेहनत व लग्न से निभाने की शपथ ली।
उन्होंने बताया कि फ़्लोरेंस नाइटिंगेल ने लालटेन के सहारे क्रीमिया युद्ध 1854 में घायलों की सेवा करती रही। इसलिए उन्हें लेडी विथ दि लैंप का नाम मिला था उनकी प्रेरणा से ही नर्सिंग क्षेत्र में महिलाओं को आने की प्रेरणा मिली थी।
उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों के कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे। लेकिन अब कोरोना कम होने पर प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।