महेश्वर सिंह के घर सांत्वना देने भी पहुंचे विक्रमादित्य।

--Advertisement--

कुल्लू ,व्युरो

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि भाजपा जिला परिषद व पंचायत समिति के अध्यक्षों को बनाने के लिए सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जबरन कांग्रेस समर्थित चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने साथ मिला रहे हैं और जिला परिषदों व पंचायत समितियों का गठन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे चुने हुए प्रतिनिधियों को लालच दिया जा रहा है कि आप भाजपा में शामिल हो जाओ और तुम्हें सरकार में बड़े ओहदे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजाद रूप से चुने हुए प्रतिनिधियों को दबाव बनाया जा रहा है कि तुम भाजपा को स्पोट करो। उन्होंने कहा कि पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी भाजपा बहुमत में नहीं आई है इससे पता चलता है कि भाजपा के प्रति जनता का क्या रुझान है।

उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग में पूरी तरह शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार के मंत्रियों का बयान आता है कि नगर निकायों में उनके 75 फीसदी प्रतिनिधि चुन कर आए हैं। बावजूद इसके बहुत ज्यादा नगर परिषद अध्यक्ष हमारे बने हैं और अब पंचायत समिति व जिला परिषद भी हमारे बनेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में भी कांग्रेस ही अपना जिला परिषद बनाएगी।

उन्होंने कहा कि अब यह सरकार एक साल की मेहमान रह गई है और जाते-जाते लोगों को लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं कि तुम हमारे साथ आओ और तुम्हे हिमुंडा आदि का अध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सभी को पता है कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। पहले हिमाचल पहले नंबर पर देश में आता था लेकिन अब 18वे पायदान पर आ रहा है और यह सरकार की नालायकी है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की बात भी झूठा शगूफा निकला कि नागचला में एयरपोर्ट बनाया जाएगा वहां अभी एक ईंट भी नहीं लगी। भुंतर एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण नहीं हुआ। वे यहां परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार इन तीन सालों में पूरी तरह विफल रही है और 2022 में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

इसके बाद वे सीधा राजमहल कुल्लू गए और यहां महेश्वर सिंह व आदिय विक्रम सिंह के परिवार को राजमाता ईना देवेश्वरी के निधन पर सांत्वना दी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...