नगरोटा बगवां – राजीव जसबाल
नगरोटा बगवां की निकटवर्ती ग्राम पंचायत उसतेहड़ के गांव के लुदरेट वासियों ने गत 31 अगस्त को गांव की एक महिला से टैक्सी चालक द्वारा छेड़छाड़ के विरोध में शुक्रवार को पुलिस थाना नगरोटा बगवां के बाहर प्रदर्शन करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़िता मीना देवी ने एसएचओ को ज्ञापन सौंप कर कहा कि आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकतें करके छेड़छाड़ की कोशिश की तथा जातिसूचक शब्द भी कहे। 2 दिन बाद भी आरोपी को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है।
उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी के 3 साथियों पर भी कार्रवाई की जाए जो उसे बचाने के लिए मौके पर आ गए थे। उन्होंने आरोपी के 3 साथियों के नाम भी पुलिस को मुहैया करवाए।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त आरोपी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी हैं तथा उच्च दवाब बनाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरोपी ने जबरन टैक्सी में बिठाकर की छेड़छाड़
पुलिस को सौंपे ज्ञापन में पीड़िता ने कहा है कि गत 31 अगस्त को वह रिश्तेदारी में समारोह में भाग लेने के बाद अपने 2 बच्चों के साथ शाम के समय घर लौट रही थी और बड़ोह रोड पर बस लेकर रढ में उतर गई।
आगे बस सेवा न होने के कारण बच्चों के साथ पैदल ही लुदरेट के लिए चल पड़ी तो पीछे से बड़ोह रोड में उक्त टैक्सी ड्राइवर आया और महिला के मना करने के बावजूद उसे जबरदस्ती टैक्सी में बिठा लिया तथा थोड़ी दूर जाकर अश्लील हरकतें करने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकाया।
पीड़िता के अनुसार वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर बच्चों को लेकर टैक्सी से उतरी। उसके शोर मचाने पर गांव वासी इकट्ठा हुए तथा टैक्सी चालक टैक्सी वहीं छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस पर दवाब सहन नहीं : विधायक
उधर विधायक अरुण कुमार कूका भी पीड़िता के समर्थन में थाने में पहुंचे। विधायक ने कहा कि आरोपी विपक्षी दल के पदाधिकारी हैं तथा उन्हें बचाने के लिए उनके नेता पुलिस पर दवाब बना रहे हैं .
जिसे हरगिज सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डीएसपी करेंगे मामले की जांच
एसएचओ अशोक राणा ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करके मौके पर ही एफआईआर दर्ज की तथा आईपीसी की धारा 354, 354डी, 504 व अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश आरंभ कर दी।
उन्होंने कहा कि मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसलिए एसपी कांगड़ा ने मामले की छानबीन का जिम्मा डीएसपी कांगड़ा को सौंपा है। शनिवार को डीएसपी कांगड़ा मौके पर छानबीन करेंगे।