महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चुराने के मामले में FIR

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

राजधानी के गंज बाजार स्थित प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चुराने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर कमेटी की शिकायत पर सदर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305,3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सनातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला के सचिव धर्मपाल पुरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि राधा कृष्ण मंदिर में 10 से 17 अगस्त तक श्री भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया था।

13 अगस्त को एक महिला श्रद्धालु ने अपनी सोने की चेन खोने के बारे में मंदिर कमेटी को तहरीर दी थी। इसके अलावा कुछ और महिला श्रद्धालुओं ने भी उनकी चेन चोरी होने की बात कही।

इस पर उन्होंने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां उन्हें दो-तीन संदिग्ध लोग नज़र आये। उन्हें संदेह था कि इन संदिग्ध लोगों ने श्रद्धालु महिलाओं की सोने की चेन चुराई है।

बता दें कि चेन चुराने का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें सामने आया है कि राधाकृष्ण मंदिर में एक महिला ने बड़ी ही चालाकी से अपनी हाथ की सफाई दिखाई और आगे खड़ी एक अन्य महिला की चेन को बड़ी चतुराई से पकड़ा और फिर उस महिला के पीछे जाकर उसे दांतों से काटकर अलग कर डाला। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

शिमला पुलिस पर लगे थे बेगुनाह परिवार की पिटाई का आरोप

चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ये हरकत करने वाली आरोपित महिला का अभी तक पता नहीं लगा पाई है। इस मामले में सदर पुलिस पर बेगुनाह परिवार की पिटाई करने का भी आरोप लगा है।

शिमला में मजदूरी करने वाले एक प्रवासी दम्पती ने पुलिस पर थाने में ले जाकर बुरी तरह पीटने के आरोप लगाए हैं। इससे इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

पुलिस पर आरोप लगाने वाली महिला के मुताबिक पिछले हफ्ते जब वे अपने पति व भाई के साथ भागवत सुनने के लिए राधाकृष्ण मंदिर में थीं, तो पुलिस के जवान उन्हें सदर थाने ले गए और चेन चोरी का आरोप लगाए हुए उनकी पिटाई की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...