प्रेई में महिला मण्डल भवन का किया उद्घाटन, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
हरनेरा-बड़ज-सिद्धपुर सड़क पर व्यय किए जा रहे 482 लाख, ततवानी में सामुदायिक शेड का किया भूमि पूजन, बटवाला-भरूपलाड़ छिंज मेले में की शिरकत।
शाहपुर – नितिश पठानियां
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं।
सरवीण चौधरी आज वीरवार को प्रेई में लगभग 5 लाख से बनने वाले एकता महिला मंडल भवन के उद्घाटन के उपरांत बोल रहीं थीं। उन्होंने ततवाणी में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक शेड का भूमि पूजन भी किया।
सरवीण ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि । समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे बाबा साहेब के आदर्श मूल्य एवं उच्च विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैँ ।
सरवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में सभी के लिए बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि 60 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को भी बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि अब 7.50 लाख लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिस पर 1300 करोड़ व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक की बिजली खपत के लिए जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 4.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होेंगे।
उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट के बीच बिजली खपत करने वाले 7 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान करने के लिए भी एक रुपये प्रति यूनिट की रियायती दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने ततवाणी में 3 महिला मण्डलों को 10-10 हजार रुपए के चैक वितरित किए।
उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना बडँज, सिरमनी, सिद्धपुर व साथ लगते गांवों के लिए नई योजना के निर्माण के अंतर्गत खर्च की जाने वाली राशि 110.10 लाख रूपये है। इस योजना के अंतर्गत 2 पंचायत के 11 गांव व 24 छोटे गाँव लाभन्वित होंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत खर्च की जाने वाली राशि 136.05 लाख रुपये है। इस योजना के अंतर्गत भी 2 पंचायतों ततवानी के 11 गाँव और हरनेरा के 24 गाँव को लाभ मिलेगा।
सरवीण चौधरी ने कहा कि हरनेरा, बड़ज, सिद्धपुर सड़क पर 482 लाख तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर 20 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इनका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बटवाला-भरूपलाड़ छिंज मेले के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को 31 हजार रुपए, अखाड़ा बनाने के लिए 3 लाख रुपए और स्टेज के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले मेला कमेटी के प्रधान प्रीतम चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
ये रहे मोजुद
इस अवसर पर प्रधान प्रेई राजेश चौधरी, उप प्रधान जगदीश चौधरी, प्रधान ततवानी मधुवाला, उप प्रधान सुरेश गुलेरिया, एसडीओ लोनिवि बलबीत, एसडीओ जल शक्ति शक्ति शर्मा, मंडलाअध्यक्ष प्रीतम चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, राकेश मनु, महिला मंडल प्रधान मधुबाला, उप प्रधान ललिता देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।