काठगढ़, व्यूरो
महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोले नाथ की नगरी काठगढ़ शिवमयी हो गई। काठगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से शिवक्तों की कतारें लगी है। मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। लिहाजा भोले नाथ के इस पर्व को लेकर जनता में भारी उत्साह काठगढ़ के मंदिर परिसर में देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही शिव भक्तों के लिए मंदिर के रास्ते में जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया गया था । डमटाल हिलटॉप मंदिर मैं भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गई । सूरजपुर मार्केट में युवाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ।
शिव भक्तों द्वारा भी इस पावन दिवस पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया ।
इस अवसर पर मुकेश हडेला, सुनील कुमार, भरत शर्मा, गोवर्धन शर्मा, कुशल मेहरा, संजीव हडेला, अमित सिंह सौरभ सिंह अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।