कांगड़ा – राजीव जसवाल
राजकीय महाविद्यालय मटौर के प्राचार्य कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की और से सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की जोनल कॉर्डिनेशन समिति का गठन किया गया।
जिसके नॉर्थ जोन के कॉर्डिनेटर प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा, राजकीय महाविद्यालय मटौर को बनाया गया और को कॉर्डिनेटर प्राचार्य डॉ नीरज कुमार शर्मा, राजकीय महाविद्यालय बड़ोह को बनाया गया।
इस सभा में सभी महाविद्यालयों के आपदा प्रबंधन योजनाओं पर पुनर्विचार किया गया। और ये निर्णय लिया गया कि हर कॉलेज में एक कॉलेज इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर और रिस्पॉन्स टीम स्थापित की जाएगी।
ये भी निर्णय लिया गया कि साल में एक बार सुरक्षा और जोनल स्तर पर आपदा प्रबंधन संबंधित प्रतियोगिता करवाई जाएगी और महाविद्यालयों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर आपदा न्यूनीकरण और प्रतिक्रिया तैयारी के लिए ज़िला इंटर एजेंसी ग्रुप (आई ए जी कांगड़ा) के साथ मिलकर सहयोगात्मक रूप से विभिन्न गतिविधियां शुरू की जाएंगी।
ये भी सुझाव दिया गया कि आपदा प्रबंधन को नई शिक्षा नीति के तहत एक यूनिट क्रेडिट के रूप में शामिल कर सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस सभा में जिला इंटर एजेंसी ग्रुप कांगड़ा की ओर से हरजीत भुल्लर व उनकी टीम और नॉर्थ जोन के विभिन्न महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी जिसमें प्रो युवराज सिंह (जीसीटीई धर्मशाला), प्रो अजय कुमार (मटौर) , प्रो अमित शर्मा (बड़ोह), डॉ सुनील कुमार तक्कीपुर, प्रो लेखराज तकीपुर, प्रो मोती लाल लंज, प्रो हर्ष कुमार नगरोटा उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मटौर, व बड़ोह के बीच शैक्षणिक आदान प्रदान हेतु एक MoU हस्ताक्षरित हुआ।