नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर में टीबी जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रो अनुरागिनी ने एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को टीबी के प्रकार, फैलने के कारण तथा समाज में इसके प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया।
प्रो अनुरागिनी ने बताया के टीबी का इलाज संभव है तथा टीबी के मरीजों से भेदभाव नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र योजना से भी अवगत कराया गया।
इसी उपलक्ष पर नेहा चौधरी ने स्वयंसेवियों को जागरूक किया तथा जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ने तथा इस से उभरने के लिए प्रेरित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुरिंदर अत्री, प्रो के के शर्मा, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रवीर धीमान, रेड रिबन प्रभारी प्रो अनुरागिनी, एनएसएस प्रभारी प्रो मनुप्रिया, प्रो काकू राम, प्रो राजेश, प्रो नेहा तथा लाइब्रेरियन रजनीश चंद भी उपस्थित रहे।