महाविद्यालयो की परीक्षाओं मे किया जा रहा नरेंद् मोदी का प्रचार, NSUI ने पेपर तैयार करने वाली अथॉरिटी से करी कड़ी कार्यवाही की मांग

--Advertisement--

BA प्रथम सत्र के पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा को रद्द किया जाए – NSUI

शिमला – नितिश पठानियां

NSUI HPU के द्वारा प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे UG BA प्रथम वर्ष के राजनीतिक विज्ञान POLS 102 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र प्रश्न NO. 8 पर आपत्ति जताई। जिसमे एक विशेष राजनीतिक दल की विचारधारा और व्यक्ति को बढ़ावा दिया गया।

विश्वविद्यालय प्रभारी प्रवीण मिन्हास ने कहा कि कहा आज देश में चुनाव है और पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है परंतु एक व्यक्ति जो एनडीए गठबंधन में प्रधानमंत्री का कैंडिडेट है और उससे संबंधित प्रश्न प्रदेश के छात्रों से पूछना एक व्यक्ति विशेष को प्रमोट करने का काम है।

आज देश के सभी शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है। इस तरह के कृत्य इसका उदाहरण है कभी NCRT के सिलेबस में सावरकर को वीर बनाने के लिए इतिहास बदला जाता है कभी मोदी को प्रमोट करने के लिए उससे संबंधित प्रश्न पूछा जाता है।

वही NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की यह प्रदेश के युवाओं के मस्तिष्क को किसी विशेष विचारधारा के ओर ढालने की नाकाम कोशीश है। यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है की कभी विश्वविद्यालय की ऑफिसियल साइट पर विशेष छात्र संगठन का लोगो लगाया जाता है।

कभी किसी छात्र संगठन के प्रतिनिधियों को मुख्यअतिथि बनाया जाता है और अब तो सारी सीमाए लांघ कर किसी दल और प्रधानमंत्री का एक तरीके से प्रचार किया जा रहा है। एनएसयूआई ने मांग की है कि जिसके द्वारा ये कृत्य किया गया है उस पर कड़ी की कार्यवाही की जाए।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान पवन नेगी, चंदन महाजन, रणदीप, राकेश सिंगटा, सचिन, UD नेगी, नितिन देशटा, गौरव, गिरीश यतेंद्र, रमेश विशेष तौर पर मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...