शाहपुर की सानवी शर्मा ने पास की नवोदय विद्यालय की परीक्षा, सक्सेस कोचिंग अकादमी शाहपुर, स्कूल के अध्यापक और माता पिता को दिया श्रय।
शाहपुर – नितिश पठानियां
जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप पब्लिक विद्यालय की छात्रा सानवी शर्मा ने इस परीक्षा को पास किया है। इससे पहले भी विद्यालय इस प्रकार की उपलब्धियां हासिल करता आया है।
सत्र 2021-22 में रिद्धिमा ने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की थी। सत्र 2022-23 में आकर्ष शर्मा ने नवोदय की परीक्षा पास की तथा 2023- 24 में तीन छात्रों सानवी शर्मा, आरव और शिवांश ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
स्कूल प्रबंधक कर्नल एसएस राणा ने बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी तथा उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। स्कूल प्रधानाचार्या शालिनी राणा ने इसका सारा श्रेय बच्चों की मेहनत उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को दिया।
वहीँ सानवी शर्मा को आज सक्सेस कोचिंग अकादमी शाहपुर में पहुँचने पर उसकी इस उपलव्धि के लिए सम्मानित किया गया। सानवी शर्मा ने बताया की उन्होंने सक्सेस कोचिंग अकादमी में चार महीने कोचिंग ली थी। जिससे उसे यह परीक्षा पास करने में बहुत मदद मिली है। जवाहर नवोदय विद्यालय की 6थी कक्षा में प्रवेश होना का श्रय सानवी शर्मा ने अपने स्कूल के अध्यापक, सक्सेस कोचिंग अकादमी शाहपुर और अपने माता पिता को दिया है।