महंगाई को लेकर बिलासपुर व घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

जिला युवा कांग्रेस बिलासपुर ने जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में देश के अंदर लगातार बढ़ती पैट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ डीसी बिलासपुर के कार्यालय के बाहर जमकर गुबार निकाला और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश ठाकुर मौजूद रहे।

अंकुश ठाकुर ने कहा कि वर्ष, 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हथियाने के लिए जनता से झूठ बोला था। उन्होंने महंगाई को लेकर लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाए थे। उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई आसमान छू रही है लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं युकां जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि अभी जनता कोरोना की मार से बाहर नहीं आ पाइ है और अब लगातार बढ़ रही महंगाई की मार सहने को विवश हो रही है परंतु केंद्र और प्रदेश सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। आज भारत में कच्चे तेल की कीमत 31 रुपए है और अगर हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो पैट्रोल 89 रुपए मिल रहा है। आज के समय रसोई गैस का सिलैंडर 866 रुपए में मिल रहा है, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।

इस मौके पर सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अकेले हिमाचल प्रदेश में लगभग 9 लाख युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द बेरोजगारी को कम करने के लिए नीति बनाई जाए। इसके बाद जिला युकां पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें मांग की गई कि केंद्र सरकार को महंगाई कम करने के आदेश दें ताकि आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके।

उधर, घुमारवीं में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता की अध्यक्षता में किया गया। सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा कि देश में गरीबों की कोई सुध नहीं ली जा रही है जिससे गरीब आहत व बेहाल है। उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

आज घरेलू गैस सिलैंडर के दाम करीब 866 रुपए तक पहुंच चुके हैं। हिमाचल में पिछले 11 दिनों में घरेलू गैस सिलैंडर 75 रुपए महंगा हुआ, जिससे आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को सबसिडी के तौर पर 250 से 300 रुपए तक खाते में आते थे जोकि अब मात्र 31 रुपए तक सिमट कर रह गए हैं। उसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि आएंगे ही।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सोशल मीडिया में जयराम ठाकुर की प्रतिष्ठा को पहुंचाई जा रही ठेस, सायबर पुलिस ने दर्ज की FIR

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और...

मुख्यमंत्री रविवार को रावी में करेंगे मिंजर विसर्जन

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के...

चिट्टा मामले में मुख्य सप्लायर ने सुंदरनगर थाना में किया सरैंडर

हिमखबर डेस्क  सुंदरनगर पुलिस को 40 ग्राम चिट्टा बरामदगी के...

उप मुख्य सचेतक ने सीएम को शाहपुर में हुए नुक्सान की दी जानकारी

शाहपुर - नितिश पठानियां  उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल...