आंवल ठेहडू (शिबू ठाकुर):
विस क्षेत्र जवाली के अधीन प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीबन चार किलोमीटर लंबे मस्तगढ़-कालदू मार्ग का निर्माण किया गया था जिसका करीबन चार गांवों की सैंकड़ों आबादी को लाभ मिलता है। उक्त मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गई थी जिस पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल तक चलना मुश्किल हो गया था।
उक्त मार्ग पर अभी कुछ माह पहले ही कोलतार डाली गई थी लेकिन डालने के साथ-साथ ही कोलतार उखड़नी शुरू हो गई है जिसके कारण लोगों में भारी रोष है। गांववासी सुशील कुमार इत्यादि ने कहा कि कोलतार के उखड़ने से जगह-जगह बारीक बजरी बिखरी पड़ी है जिससे दोपहिया वाहन चालक वाहन के स्किड होने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
लोगों के वाहन तक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोगों भी चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग पर कोलतार डालने से जनता ने राहत महसूस की लेकिन अब कोलतार उखड़ने से लोगों में लोक निर्माण विभाग सहित ठेकेदार के प्रति भारी रोष है। जनता ने कहा कि कोलतार उखड़ने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है तथा ठेकेदार को उक्त मार्ग पर दोबारा कोलतार डालने को कहा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत 1100 पर भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जनता ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त मार्ग दोबारा ठेकेदार से कोलतार डलवाई जाए तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एक्सईएन लोक निर्माण विभाग जगतार सिंह के बोल:
इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह ने कहा कि ठेकेदार की पेमेंट रोकी गई है तथा मार्च माह में दोबारा कोलतार डलवाई जाएगी।