कुल्लू – आदित्य
चरस तस्करों पर कार्रवाई करते हुए मंडी पुलिस ने 88 लाख रुपये की संपत्ति सीज की है। यह कार्रवाई अप्रैल 2021 में औट पुलिस की ओर से पकड़ी गई मलाणा क्रीम की 1.831 किलोग्राम चरस मामले में की गई है।
आरोपित कुल्लू के मलाणा और चंबा जिला से संबंधित हैं। आरोपित में लालाराम का एक मकान, एक होटल सहित चार गाड़ियां को पुलिस ने सीज किया है। जिनकी कुल लागत 88 लाख रुपये बनती है।
थाना प्रभारी औट ललित महंत ने 24 अप्रैल 2021 को पनारसा के पास नाकाबंदी के दौरान कुल्लू की रहने वाली किरण देवी और विक्की निवासी चंबा की गाड़ी से 1.831 किलोग्राम चरस बरामद की थी।
दोनों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग चरस कुल्लू जिला के मलाणा के रहने वाले लालाराम से चरस खरीदकर लाए थे। इसके बाद लालाराम व एक सहयोगी नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लाला राम व नेपाली मुख्य आरोपित थे जिन्होंने चरस निकाली थी। जबकि किरण देवी और विक्की ने कमलेश से इस चरस को खरीदने के लिए पैसे लिए थे।
पुलिस ने कमलेश को भी मामले में गिरफ्तार किया। विक्की व किरण जब चरस की खेप को खरीदकर बेचने जा रहे थे तो उस समय यह पुलिस के हत्थे चढ़े। मामला दर्ज होने के बाद जब इनकी संपत्ति की जांच एसएचओ ललित महंत ने की तो लाला राम के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई। वहीं किरण देवी के खाते में भी 1.50 लाख रुपये अतिरिक्त मिला।
पुलिस ने संपत्ति सीज करने का मामला तैयार कर इसकी जानकारी मिनीस्ट्री आफ फाइनेंस की कंपीटेंट अथारिटी के कार्यालय को इसकी सूचना दी गई। वहां से लाला राम व अन्य को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया, जिसमें वह अपनी बात नहीं रख पाए।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाला राम मलाणा में स्थित 55 लाख का घर, 21 लाख का होटल सहित 12 लाख की चार गाड़ियां भी सीज की है। गाड़ियों में दो गाड़ियां लाला राम, एक कमलेश व एक विक्की की हैं। लाला राम व कमलेश अभी जमानत पर हैं, जबकि विक्की और किरण कुमार जेल में।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि 1.831 किलोग्राम चरस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की 88 लाख की संपत्ति सीज की गई है। चरस तस्करों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।