मर्डर: जिससे होनी थी शादी, उसका ऑफिस में बुलाकर कत्ल, फिर प्लास्टिक के बैग में पैक की लाश; वजह चौंकाने वाली

--Advertisement--

पुलिस ने फर्श बाजार इलाके में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद युवती के प्रेमी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली – नवीन चौहान

दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में युवती शमा (23) हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में युवती के प्रेमी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुल्तान (19) के रूप में हुई है।

दरअसल सुल्तान को शक था कि युवती किसी और युवक से बात करती है। इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने अपने ही दफ्तर में गला घोंटकर उसकी हत्या की। बाद में हाथ-पांव बांधकर शव को एक प्लास्टिक के कट्टे (बैग) में डाल दिया और बैग को दफ्तर में ही छोड़कर फरार हो गया। अगले दिन उसका पार्टनर जब घर पहुंचा तो घटना का पता चला।

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना के बोल

शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि फर्श बाजार थाना पुलिस को खबर मिली कि गली नंबर-10, मदीना मस्जिद, विश्वास नगर के एक दफ्तर में बैग में युवती की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा क्राइम टीम व एफएसएल मौके पर पहुंच गई। बाद में युवती की पहचान न्यू संजय अमर कालोनी निवासी शमा के रूप में हुई।

शमा हेडगेवार अस्पताल के पास एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शनिवार सुबह वह काम पर निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सुल्तान को कॉल किया तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे थे।

अगले दिन उसकी लाश मिली तो परिजनों ने सुल्तान पर ही शक जाहिर किया। लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विकास कुमार व अन्यों की टीम ने सुल्तान की तलाश की। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। बाद में उसकी लोकेशन मुंबई की मिली। एक टीम को वहां भेजा गया। टीम ने आरोपी कोक मुंबई के मुलुंद से गिरफ्तार कर लिया।

घर पर चल रही थी शादी की बात

शमा और सुल्तान पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते थे और दोनों शादी भी करना चाहते थे। 25 नवंबर की सुबह सुल्तान के परिजन शादी की बात करने के लिए शमा के घर पहुंचे। वहां परिजन उनसे बातचीत कर रहे थे।

इस बीच सुल्तान ने कॉल कर शमा को विश्वास नगर स्थित दफ्तर बुला लिया। उसने शमा से कहा कि वह किसी लड़के से बात करती है, आइंदा ऐसा न करे। इस बात पर दोनों की बहस हो गई। सुल्तान अपना आपा खो बैठा और शमा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

गुमराह करने को लिखवाई झूठी मिसिंग रिपोर्ट

सुल्तान के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके गायब होने की झूठी रिपोर्ट करा दी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सुल्तान के परिवार को पता था कि उसने शमा की हत्या कर दी है और वह फरार हो गया। इसलिए इन लोगों ने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। आरोपी ई-कॉमर्स साइट के लिए काम करता है। उसका सामान पैक करने का काम है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। इसका परिवार भी बिहार में रहता है। सुल्तान दिल्ली में अपने बहन के घर पर रहता था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...