मनेई/शाहपुर – अमित शर्मा
उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनेई के ग्राम वासियों के सहयोग से एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई।
हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू कश्मीर के पुरूष व महिला पहलवानों की शानदार कुश्तियों का आनंद देखने को मिला।
बता दे कि इस दंगल की शुरुआत गांव के बुजुर्गों के कर, कमलों द्वारा की गई थी। शुरू में यह दंगल सवा किलो गुड़ से शुरू किया था जो आज हजारों पहलवानों की तादाद में भी पहुंच गया है। जिसकी गिनती अब इलाके के नामी गिरामी दंगलों में गिनी जाती है।
याद रहे कि यह दंगल मेले हमारी पुरानी धरोहर है। इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है। पुराने जमाने में मेले एक दूसरे से मिलने का साधन हुआ करता था। आज भी उसी परंपरा एवम संस्कृति को जीवित रखने के लिए मनेई पंचायत के समस्त गांव वासियों के सहयोग से इसे श्रद्धापूर्वक बड़ी बखूबी से निभाया जा रहा हैं।
वहीं इस मेले की शोभा बढ़ाने के लिए कैप्टन सुरजीत सिंह राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। तो वहीं डीसी राणा, नायब तहसीलदार, कतक चंद, बीडीसी प्रीतम सिंह, पंचायत प्रधान, तिलकराज, मनजीत सिंह, हेमराज, निशादेवी, गोपाल दास, चंडीदत्त शर्मा, छिंज मेला कमेटी हारचक्कियां, कौशल लम्बरदार, कुलदीप, छिंज मेला कमेटी,भरूपलाहड़ ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की।
इस दंगल की रेफरी का जिम्मा कुश्ती सेलेक्टर बलदेव पठानिया शम्मी,जोगिंद्र, बंटी, इंद्रजीत को दिया गया। जिन्होंने बड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाया ही नहीं बल्कि शानदार कुश्तियां करबाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करवाया।
वहीं दंगल कमेटी अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, प्रधान जनक पटियाल ने समस्त अतिथियों पहलवानों का व सदस्यों का दंगल को कामयाब बनाने पर आभार जताया।
दंगल में 2 छोटी मालियाँ करवाई गई। जिसमें पहली माली कुलविंद्र व विशाल के बीच हुई। जिसमें विशाल पहलवान विजेता रहा। विजेता को 6 हजार व हारने वाले पहलवान को 5 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी छोटी माली कृष्ण ज्वाली व दीन जम्मू के बीच हुई। जिसमें दीन जम्मू विजेता रहा। विजेता पहलवान को 12 हजार व उपविजेता को 9 हजार की राशि देकर सम्मानित किया।
बडी माली की टक्कर सोमवीर रोहतक व साहिल जम्मू के बीच हुई, जिसमें दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें साहिल जम्मू ने सोमवीर को पटकनी देते हुए छिंज मेला मनेई दंगल का विजेता का खिताब आने नाम किया।
वही विजेता पहलवान को 19 हजार व हारने वाले पहलवान को 16 हजार रुपये की राशि इनाम के तौर पर देकर सम्मानित किया गया।