पठानकोट, 23मार्च – भूपिंद्र सिंह राजू
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से गाँव घरोटा में राजयोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में गाँव वासियों ने भाग लिया।
सभा को सम्बोधित करते हुए राजयोगी ब्रह्मकुमार प्रताप ने कहा मनुष्य जीवन में सफलता या असफलता सुख या दुःख शाँति या अशान्ति या आधार आत्मिक शक्तियों व गुणों का होना या न होना ही है।
जितना इन शक्तियों न गुणों की कमी होगी- इतना जीवन अपूर्ण होगा, और जितना इन गुणों व शक्तियों को जीवन में भरेगे, उतना जीवन में सफलता को प्राप्त करते जायेगे, कामयाबी हमारे कदम चूमेगी, प्रकृति दासी होगी। अतः हमें दिव्य गुणों व शक्तियों को ही शीघ्र अतिशीघ्र प्राप्ति को ही जीवन का लक्ष्य बना लेना चाहिये।
प्रताप ने कहा याद रहे इन गुणों व शक्तियों की प्राप्ति केवल ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग के माध्यम से ही प्राप्त हो सकता है। सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया जिससे सभी ने शान्ति व शक्ति का अनुभव किया।अतः इसके दौरान शिव परमात्मा का ध्वज भी फहराया गया। उपस्थित सभी मे प्रसाद भी वितरित किया गया।
ब्रह्माकुमार प्रताप ने आगे कहा मे गुण व शक्तियाँ है, शान्ति, प्रेम ज्ञान पवित्रता, आनन्द, सुख, सहन शक्ति, समेटने की शक्ति निर्णण करने की शक्ति परखने की शक्ति विस्तार को खोटा करने की शक्ति आदि।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर परवीन रानी, आशा बब्बर, अनुराधा, सुरजीत सिहं एवं कीर्तन मंडली के सदस्य मौजूद थे।