हिमखबर डेस्क
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली के होटल में युवती के हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। ताज़ा समाचार के अनुसार सफेद कमीज पर पीले दाग के सुराग से खाकी खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले के गिरेबान तक पहुंच गई।
पुलिस के पास आरोपी की ना ही तस्वीर थी और ना ही उसकी किसी पहचान का पता था। होटल कर्मियों से खाकी को केवल ये पुख्ता सुराग मिला था कि आरोपी विनोद ने सफेद रंग की कमीज पहनी हुई थी, जिसके पीछे पीले रंग का दाग है।
विनोद को जब काबू किया गया तो वो हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर कर रहा था। एक अन्य बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि विनोद ने 14 मई की रात को ही अपनी गर्लफ्रेंड को नशे में धुत्त होकर मौत के घाट उतार दिया था।
14 मई को होटल के कमरा नंबर-302 में ही लाश के साथ रात बिताई। ये भी पता चला है कि सनकी आरोपी ने लाश को गर्म पानी से भी नहलाया, ताकि बैग में डैड बाॅडी को पैक किया जा सके, क्योंकि रात भर पडे़ रहने से शव अकड़ चुका था।
शव को तीन फुट लंबे बैग में पैक करने के बाद ले जाना चाहता था, ताकि इसे किसी अन्य स्थान पर ठिकाने लगाया जा सके। आरोपी ने ये कबूल कर लिया है कि उसने 14 मई को ही युवती का मर्डर गला घोंटकर किया था।
गला घोंटने के दौरान युवती ने बचाव का प्रयास भी किया था, पुलिस को आरोपी के शरीर पर नाखून के निशान भी मिले हैं।शव को नहलाने के बाद युवती की टांगों को फोल्ड किया गया, ताकि इसे आसानी से बैग में पैक किया जा सके।
ये भी पता चला है कि आरोपी मथुरा में डिलीवरी ब्वॉय था। लंबे अरसे से दोनों एक-दूसरे को जानते थे। स्नैप चैट से दोस्ती हुई थी।
पुलिस सीधे तौर पर पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन ये साफ प्रतीत हो रहा है कि वो हत्या की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम देने की मंशा से ही मनाली पहुंचा था।
शर्ट पर दाग के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद टैक्सी चालक द्वारा भी पहचान की गई, जो उन्हें सिस्सू घुमाने ले गया था।
डीएसपी केडी शर्मा के बोल
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि जांच को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। अलबत्ता, ये सही है कि पुलिस को सुराग मिला था कि आरोपी की शर्ट पर पीला दाग है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता का मोबाइल भी रिकवर कर लिया गया है। अन्य सबूतों के अलावा फोन काॅल डिटेल भी मददगार साबित हुई।
उधर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पीड़िता द्वारा आरोपी पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। युवती के मोबाइल में दोनों की अंतरंग तस्वीरों के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दे रही थी।

