मनाली: पनगा गाँव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन — स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया शुभारंभ!

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

उपमंडल मनाली के पनगा गाँव में रेड क्रॉस सोसाइटी मनाली के माध्यम से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य स्टॉलों का मुआयना किया तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की विशेष टीम ने गाँववासियों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान सामान्य रोगों के अलावा रक्तचाप, मधुमेह, आँखों की जांच, महिलाओं से संबंधित बीमारियाँ, व बुजुर्गों की स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता जाँच व उपकरण भी उपलब्ध करवाये गये I शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

मुख्यातिथि नें अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण व दूरदराज़ के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध होता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी होती है अतः भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन रेड क्रॉस के माध्यम किया जायेगा I जिनमें स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके I

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र नेगी, उपमंडलधिकारी मनाली एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रमण कुमार शर्मा, तहसीलदार मनाली अनिल राणा, खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विधायक ने चिकित्सा विभाग की टीम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...