मंडी, व्यूरो
मण्डी नगर निगम के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मण्डी में डेरा डाल दिया हैं ! इसी सिलसिले को लेकर मण्डी में 2 मार्च 2021 को आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी अपने दल बल के साथ डेरा डालने मण्डी में आ रहे हैं, इस बात कि जानकारी खुद प्रदेश मीडिया प्रभारी एन. के. पण्डित ने दी है ! उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब मण्डी में अपना जिला कार्यालय खोलने जा रही है !
पण्डित ने कहा कि आज इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी कि बैठक नगर निगम चुनावों को लेकर ट्रीट रेस्टोरेंट में हुई इस बैठक में आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एन. के. पण्डित, विस्तार कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट ठाकुर शेर सिंह, विस्तार कमेटी के सदस्य व सिराज विधानसभा अध्यक्ष कपूर चंद शर्मा, मण्डी सदर विधानसभा के अध्यक्ष जसवन्त सिंह सेन, वरिष्ठ कार्यकर्ता आप हरदेव सिंह, सुन्दर नगर विधानसभा अध्यक्ष चमन लाल शर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मंढोत्रा, महिला विंग जिला मण्डी कि प्रधान विभा गुलेरी, व कई आप कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए ! पण्डित ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूर्ण रूप से हिमाचल में सक्रिय हो चुकी है !