मणिमहेश यात्रा पर जा रहे यात्रियों की गाड़ी रावी नदी में गिरी, अभी तक दो रेस्क्यू

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सड़क हादसा हुआ है। मणिमहेश यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों से भरी एक कार रावी नदी में जा गिरी।

जैसे तैसे स्थानीय लोगों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन तीन सवार नदी में बह गए हैं।

फिलहाल, बीती रात को हुए इस हादसे के बाद से तीन युवकों का कार सहित कुछ पता नहीं चला है। पुलिस और सर्च टीम कार और युवकों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात 12 बजे को यह घटना पेश आई है। यहां पर दुर्गेठी पंचाय के पास देवी मंदिर से एक स्विफ्ट कार रावी नदी में जा गिरी। कार में कुल पांच युवक सवार थे।

हादसे के दौरान घटनास्थल से जब कार नदी में गिरी तो दुकानदार और लंगर लगान वाले लोगों ने कार सवार कों चीखें सुनी और फिर रस्सी लेकर नदी के किनारे पर उतरे।

इस दौरान ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया। एक ग्रामीण ने बताया कि दो युवकों को बचाया गया है। इस दौरान रस्सी नदी में बह गई। इस वजह से तीसरे युवक को वह नहीं बचा पाए।

घायल युवक ने बताया कि उसके साले के रिश्तेदार की यह गाड़ी थी। वहीं, युवकों ने एंबुलेंस को फोन किया था, लेकिन रास्ते में जाम की वजह से एंबुलेंस को आने में भी देरी हुई।

गौरतलब है कि चंबा में मणिमहेश यात्रा का आगाज होने वाला है और 16 अगस्त से यात्रा शुरू होगी। इस वजह से बड़ संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए चंबा जा रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...