काँगड़ा- राजीव जस्वाल
धर्मशाला-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मटौर में पुल की रेलिंग की पाइप का कुछ हिस्सा सड़क की मुड़ा हुआ है, जिससे कभी वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। रोजाना इस पुल से हजारों की संख्या में छोटे और बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस ओर किसी भी ने ध्यान नहीं दिया।
इस सड़क से रोजाना कितने राजनेता संबंधित विभाग के अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन किसी की भी नजर पुल पर मुड़ी रेलिंग के पाइप की तरफ नहीं पड़ी। बड़ी हैरानगी की बात है कि इसी पुल के साथ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटौर और राजकीय महाविद्यालय मटौर है और हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं और इसी पुल से पैदल गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों का पैदल आना-जाना लगा रहता है। पैदल चलने वाले राहगीर भी इस पाइप से बच कर निकलते हैं, फिर भी उनके मन में भय रहता है कि इस पाइप से कोई घटना ने घट जाए। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस रेलिंग की पाइप को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि यहां पर कोई अनहोनी घटना न घटे।