सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में मजदूर उपलब्ध करवाने की एवज में ईट भट्टा मालिक से लाखों रुपये की राशि हड़पने का मामला सामने आया है।
ईट भट्टे में मजदूर उपलब्ध करवाने के लिए यूपी के एक ठेकेदार ने पांवटा साहिब के ईट भट्टा मालिक से 4 लाख 30 हजार रुपये की राशि हड़प ली।
2 माह तक कोई भी मजदूर ईट भट्टे पर काम करने के लिए नहीं भेजा। न ही सारे रुपये वापस किए, बार-बार रुपये वापिस मांगने पर मात्र एक लाख रुपये ही आरटीजीएस से वापस किए। जबकि 3 लाख 30 हजार रुपये अभी बकाया है।
पांवटा साहिब पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुलजार सिंह वडवाल पुत्र जोगा सिंह वडवाल निवासी जामनीवाला तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि जामनीवाला में स्थित वडवाल व्रिक्स कम्पनी का यह मालिक है और किसान ट्रेडस कम्पनी में पार्टनर है।
7 दिसंबर 2022 को भूषण लाल पुत्र नरेश कुमार निवासी बुदीना थाना और तहसील मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, पांवटा साहिब के दिनेश कुमार उर्फ ज्ञानू इस के ईट भट्ठे पर आया।
साथ ही उसे 30 से 32 हजार पथाई ईट के लिए प्रति दिन की लेबर देने की पेशकश की। मुझे ईट भट्टे के लिए लेबर की जरुरत थी। गुलजार सिंह वडवाल ने बताया कि यह दिनेश कुमार से अच्छी तरह से परिचित है।
दिनेश के कहने पर इसने इसने मुजफ्फरनगर के ठेकेदार भूषण लाल को 80 हजार रूपए नगद बतौर ब्याना दिये। उसके बाद उसके बैंक खाते मे 3 लाख 50 हजार रूपए आरटीजीएस भी किए। फिर भी भूषण लाल ने कोई लेबर नहीं दी।
बार-बार उससे फोन पर बातचीत करने तथा लेबल उपलब्ध करवाने या सारे पैसे वापस मांगने के बाद उसने 27 जनवरी को एक लाख रुपए बैंक खाते में वापस आरटीजीएस किए।
जबकि अभी भूषण लाल के पास 3 लाख 30 हजार रुपये की राशि बकाया है। गुलजार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।