ज्वाली – अनिल छांगु
लखदाता पीर बाबा दंगल कमेटी मकड़ाहन द्वारा मकड़ाहन में 20 मार्च को वार्षिक महादंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल कमेटी के अध्यक्ष एवी पठानिया ने बताया कि इस दंगल में हिमाचल के अलावा सोनीपत, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि बड़ी व छोटी माली के विजेता-उपविजेता पहलवानों को आकर्षक नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।