मंत्री सरवीण चैधरी ने आदर्श वृद्ध आश्रम का किया उद्घाटन

--Advertisement--

Image

शिमला- जसपाल ठाकुर

वृद्धजनों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह बात आज सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने मशोबरा में 6 करोड़ 4 लाख 6 हजार 800 रुपये से निर्मित आदर्श वृद्ध आश्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए 10 आदर्श वृद्ध आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें वृद्धजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हमारा दायित्व अपने घरों में रह रहे अपने बुजुर्गाें की सेवा करना है परन्तु किन्हीं कारणों से या किसी घटनाओं के कारणवश बुजुर्गों को इन आश्रमों मंे अपना आश्रय लेना पड़ता है इसलिए सरकार इनकी सुविधा हेतु आदर्श वृद्ध आश्रमों को निर्माण कर रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रमों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। आज प्रदेश में रह रहे वृद्धजन सरकार की इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आदर्श वृद्ध आश्रम में वृद्धों के रहने के लिए 19 कमरे, डोरमेंट्री, किचन, पुस्तकालय तथा बुजुर्गों के लिए व्यायाम हेतु ओपन जिम का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने सांसद आनंद शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस आदर्श वृद्ध आश्रम के लिए अपनी सांसद निधि से 3 करोड़ 55 लाख 85 हजार 400 रुपये प्रदान किए गए हैं तथा 2 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है।

इस दौरान सांसद आनंद शर्मा द्वारा विभाग द्वारा आदर्श वृद्ध आश्रम को तेजी से पूर्ण करने में प्रदेश सरकार तथा विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हम सभी राजनीतिज्ञों का दायित्व बनता है कि हम सब सामुदायिक कार्यों में एकजुट होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसके उपरांत सरवीण चैधरी तथा आनंद शर्मा द्वारा मशोबरा खण्ड से आए 90 महिला मण्डलों तथा स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीने वितरित की गई।

इस अवसर पर कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया तथा इस आदर्श वृद्ध आश्रम के उद्घाटन के लिए सरकार तथा सांसद का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विवेक भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष मशोबरा तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...