कांग्रेस सरकार कर रही दोहरी राजनीति, भाजपा नेता संजय गुलेरिया का आरोप, बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो-दो बार कर रहे शिलान्यास और दो बार कर रहे उद्घाटन
ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया ने कहा है कि वर्ष 2015 में तत्काल मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के द्वारा गाजखंड नगरोटा सूरियां 86 करोड़ से बनने वाला पुल का शिलान्यास किया था परंतु आप प्रदेश की कांग्रेस सरकार फिर से इसी पुल का शिलान्यास कर रही है।
ऐसे ही बने प्राणी विभाग के द्वारा पूर्व में रही जयराम सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा जो नगरोटा सूरियां पक्षियों के लिए सूचना केंद्र बनाया गया है, इसका उद्घाटन भी जयराम ठाकुर के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया था परंतु अब प्रदेश की सुकून सरकार फिर से इस सूचना केंद्र का उद्घाटन किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा करवाए गए कामों का शिलान्यास में उद्घाटन कर रहे हैं मुख्यमंत्री। उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से लोगों को तो फायदा होगा ही परंतु कृषि एवं पशुपालन मंत्री पुल के कुछ दूरी पर ही अपनी धर्मपत्नी के नाम 10 कनाल जमीन खरीद रखी है, जिस पर वह एक बड़ा होटल बनाना चाहते हैं, इसलिए पुल बनने में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 86 करोड़ की जो राशि स्वीकृत की गई है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है और केंद्र सरकार के द्वारा ही यह मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को कांगड़ा चंबा के संसद को भी बुलाना चाहिए था क्योंकि इस पुल की जो भी राशि है, केंद्र सरकार के द्वारा मंजूर की गई है।
उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां मुख्यमंत्री के दौरे पर जो लोग उनको मिलकर अपनी मांगों का एक विज्ञापन देना चाहते थे उनको पुलिस के द्वारा कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र के द्वारा रुकवाया गया। यह बड़े शर्म की बात है और किसी भी हालत में नगरोटा सूरियां के विकासखंड कार्यालय को यहां से नहीं ले जाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर ज्वाली विकास खंड कार्यालय जो पिछली भाजपा सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन की गई थी, उसको फिर से बहस करें और ज्वाली में भी विकास खंड कार्यालय खोला जा सकता है परंतु ऐसा ना करके मंत्री जो है नगरोटा सूरियां के लोगों को पीड़ित कर रहे हैं और जो नगर पंचायत बनाई गई है, उसको भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें।