शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल में मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा के उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए गए है। केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने बुधवार को आयोजित बैठक में कोरोना के कहर को देखते हुए मंडी और फतेहपुर सहित देश के अन्य हिस्सों में भी प्रस्तावित उपचुनाव टालने का निर्णय लिया है। कांगड़ा की फतेहपुर सीट विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन और मंडी संसदीय सीट सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन से खाली पड़ी हैं। दोनों जगह उपचुनाव होने हैं। कायदे से किसी सीट के खाली होने से 6 महीने के भीतर उपचुनाव करवाने होते हैं, लेकिन कोरोना के ताजा हालात में चुनाव संभव नहीं लग रहे। इसे देखते हुए अब सीईसी कोरोना से हालात सामान्य होने के बाद ही उपचुनाव पर निर्णय लेगा। इससे पहले कांगड़ा की धर्मशाला और सिरमौर की पच्छाद सीट पर केंद्रीय चुनाव आयोग राज्य विधानसभा के उपचुनाव करवा चुका है।
इधर, बीते माह तक प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने उपचुनाव में जीत के लिए रणनीतियां बनानी शुरू कर दी थीं। इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया था, लेकिन बीते एक पखवाड़े के दौरान कोरोना के मामलों में कई गुना उछाल आने के बाद उपचुनाव का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। फतेहपुर सीट 12 फरवरी से खाली है। मसलन यहां 12 अगस्त तक चुनाव करवाए जा सकते हैं, जबकि मंडी संसदीय सीट 17 मार्च से खाली है। मंडी के उपचुनाव सितम्बर तक करवाए जा सकते हैं। अब माना जा रहा है कि कोरोना से हालात सामान्य होने पर ही सीईसी चुनाव पर फैसला लेगा। इससे स्थानीय लोगों का नए जनप्रतिनिधि के लिए इंतजार और बढ़ गया है।