मंडी, व्यूरो
मंडी जिला में शिवधाम के निर्माण से विकास को नए आयाम मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 27 फरवरी शनिवार को मंडी में शिवधाम की आधारशिला रखने वाले हैं। इसके साथ ही शिवधाम के प्रथम चरण के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोजैक्ट है, जो धार्मिक आस्था व पर्यटन की व्यवस्था दोनों को मजबूत आधार देगा।
इससे जहां छोटी काशी मंडी में धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को नए पंख लगेंगे, वहीं आस्था, विश्वास और विकास एकसूत्र में पिरोने से बड़े पैमाने पर जनता लाभान्वित होगी। इस परियोजना से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे ।
बता दें, प्रदेश सरकार के प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट से विभिन्न विकास परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लीयरेंसिज मामलों में मिली हरी झंडी से अब विकास कार्यों ने नई गति पकड़ी है। इसके चलते अब शिवधाम की महत्वाकांक्षी परियोजना का काम धरातल पर दिखने जा रहा है।
यू ब्लॉक में पार्किंग परिसर की सौगात से हल होगी पार्किंग की समस्या
मुख्यमंत्री मंडी शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए यू ब्लॉक में पार्किंग परिसर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे शहर में काफी हद तक पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि मंडी शहर में और आसपास बहुत सी पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने पूर्व में भीमाकाली में एडीबी के सहयोग से 9 करोड़ से बनी एक बड़ी पार्किंग सुविधा का भी उद्घाटन किया था।