मंडी में पंजाबी पर्यटकों ने ढाबा मालिक पर चलाई गोली, गल्ले से पैसे भी चुराए; जांच में जुटी पुलिस

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल में एक के बाद एक हो रही गोलीबारी की घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। ताजा मामला मंडी जिले का है, जहां शहर के साथ लगते पुलघराट क्षेत्र में बीती रात एक ढाबा मालिक पर गोली चलाने की घटना सामने आई है।बता दे कि जिला मुख्यालय मंडी में ढाबा मालिक पर पंजाब के पर्यटकों ने गोली चला दी। व्यक्ति को गोली हाथ और मुंह पर लगी है। घायल की पहचान 55 वर्षीय प्रदीप गुलेरिया निवासी केहनवाल के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 11: 30 बजे के करीब बाइक पर ये दो पर्यटकों ने उन्हें तीन खाने पैक करने के लिए कहा। तभी एक प्रदीप के साथ रसोई में चला गया। दूसरे ने बाहर रहकर ढाबे के गल्ले से पैसे निकाले और बाहर लगी एलईडी को भी खोल दिया। साथ ही ढाबे में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की।

जब प्रदीप ने बाहर आकर देखा तो इसका विरोध किया। इसी बीच उन्होंने देसी कट्टा निकाला और प्रदीप पर फायर कर दिया। प्रदीप ने बचने के लिए दायां हाथ आगे किए, गोली हाथ से लगकर मुंह के दाई और लगी है। उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लें जाया गया, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश जारी है। अभी इन्हें आइडेंटिफाई नहीं किया जा सका है। पुलिस रात से ही इनकी तलाश में है। आस पास की सारी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक की जानकारी में पता चला है कि बाइक पर किसी भी तरह के झंडे नहीं थे।

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बोल

हिमाचल के पूर्व सीएम और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने इस पूरे मामले पर कहा कि मंडी में ढाबा संचालक के साथ नेशनल हाइवे पर हुई डकैती की घटना और उन पर हुआ जानलेवा हमला बहुत हैरान करने वाला है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं।

मैं ईश्वर से ढाबा संचालक के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। किसी भी हाल में अपराधी बचने नहीं चाहिए। इन अपराधियों को इनकी किए की ऐसी सजा मिले कि प्रदेश में फिर कोई अपराध करने की सोच भी न सके। देवभूमि में इस तरीके की घटना किसी भी तरीके से स्वीकार्य नहीं है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...