मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला में जहरीली घास खाने से करीब 25 बकरियों की मौत होने का मामला सामने आया है। यहां घटना बल्ह उपमंडल की सकरोहा पंचायत में हुई है।
स्थानीय बकरी पालक हेतराम जब सुबह बकरियों को चारा देने पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी कई बकरियां मर चुकी थीं और बाकी तड़प रही थीं। इस दृश्य को देखकर वह घबरा गया और तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलते ही वैटर्नरी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया। जांच में पता चला कि बकरियों की मौत जहरीली घास खाने से हुई है। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और तड़प रही बकरियों को इंजैक्शन लगाकर उनकी जान बचाई। समय रहते उपचार मिलने से बाकी बकरियों को बचा लिया गया है। बकरी पालक हेतराम इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है।