मंडी : परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाएं रेस्क्यू, SDM व BDO ने खुद बेलचा उठा हटाया मलबा

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

सराज विधानसभा क्षेत्र और गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।

यह रेस्क्यू पिछले कल एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से किया गया है। दोनों ही गर्भवती महिलाएं अब श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन हैं।

एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार देख रही स्मृतिका नेगी और बीडीओ गोहर सरवन कुमार ने खुद मौके पर मौजूद रहकर इन गर्भवती महिलाओं के रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया।

बता दें कि बाड़ा, परवाड़ा और तलवाड़ा में भी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। सड़कों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रेस्क्यू आपरेशन में एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के जज्वे को सलाम करना चाहिए। करीब डेढ़ घंटे तक बिना किसी रास्तों के पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद इन महिलाओं को कुर्सी पर बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से आगे अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि जहां जहां से जानकारी मिल रही है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में तत्परता दिखाई जा रही है। इस कार्य में बीडीओ गोहर और अन्य टीमें भी पूरी तरह से दिन रात मैदान में डटी हुई हैं।

एसडीएम और बीडीओ ने खुद चलाया बेलचा

एक रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक जगह पर सड़क पर मलबा गिरा हुआ था और स्थानीय लोग इस मलबे को हटाने में जुटे हुए थे। इस कार्य में एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी और बीडीओ गोहर सरवन कुमार ने भी अपना योगदान देकर श्रमदान किया और खुद बेलचा पकड़कर मलबे को हटाने का कार्य किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...