मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, 111 केंद्रों पर किया गया ड्राई रन, कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में सभी तैयारियां पूरी : उपायुक्त

--Advertisement--

Image

मंडी 11 जनवरी :

मंडी जिला में कोरोना टीकाकरण से पहले सोमवार को इसे लेकर बड़े पैमाने पर पूर्वाभ्यास किया गया। जिला में 111 स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण का ड्राई रन हुआ। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर वैक्सिनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती में आयोजित ड्राई रन में उपस्थित रहे। यहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत भी की। बाद में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज नेरचौक में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे लेकर पूरा मैकानिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।

ड्राई रन से क्षमता और तत्परता का आकलन
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के संबंध में व्यवस्थागत क्षमता और तत्परता का आकलन करने के लिए सोमवार को जिला में 111 केंद्रों पर ड्राई रन किया गया । इसमें चयनित लाभार्थिओं ने भाग लिया तथा भारत सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन तथा टीकाकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया, वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटे आराम व टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता तथा कोविन पोर्टल में डाटा एंट्री जैसे कार्यों को परखा गया ।

चरणबद्ध तरीके से होगा टीकाकरण
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके। टीकाकरण कार्य के सुचारू निष्पादन व निगरानी के लिए को-विन पोर्टल का इस्तेमाल होगा। इसके जरिए लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आर.सी. ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जीवानंद चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती पुष्प राज ठाकुर भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...