मंडी : चंद्रयान-3 मिशन में शामिल “साइंटिस्ट प्रषुम्न” का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

--Advertisement--

मंडी – अजय सुर्या

जनपद के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में साइंटिस्ट प्रषुम्न का घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। बता दें कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडू के गवारडू गांव निवासी 25 वर्षीय प्रषुम्न ने मिशन चंद्रयान-3 में अपनी भागीदारी निभाई है।

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद आज वो अपने घर पहुंचे। यहां पहुंचने पर ग्राम पंचायत टांडू की तरफ से पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने अपने इलाके के इस होनहार साइंटिस्ट का फूल मलाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।पंचायत के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रषुम्न को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि 25 वर्षीय प्रषुम्न चंद्रयान-3 के क्रायोजेनिक इंजन बनाने वाली टीम का हिस्सा थे। चंद्रयान-3 जिस रॉकेट पर सवार होकर पृथ्वी की कक्षा से बाहर गया उस रॉकेट का नाम मार्क-3 था और इस रॉकेट में क्रायोजेनिक इंजन लगे थे। इन इंजनों को बनाने में प्रषुम्न का भी अहम योगदान रहा है।

प्रषुम्न ने अपने स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का आभार जताया। इस मौके पर प्रषुम्न ने कहा कि इस मिशन में उनका बहुत ही छोटा सा रोल था। लेकिन जिस तरह से लोगों ने उन्हें मान-सम्मान दिया है वो अविस्मरणीय है।

प्रषुम्न ने भावी युवा पीढ़ी को साइंस और टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं और युवाओं को इस तरफ आगे बढ़ना चाहिए।

प्रषुम्न ने बताया कि वे भविष्य में साइंस और टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत कुछ करना चाहते हैं और इस कार्य को किसी भी माध्यम से या किसी भी रूप में करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रषुम्न की माता ऋतु सुमन ने कहा कि यह उनके लिए गर्व के क्षण हैं कि देश के इतने बड़े मिशन में उनके बेटे ने भी अपनी भागीदारी निभाई है। रोल भले ही छोटा था लेकिन महत्वपूर्ण था, यह संतोष की बात है।

घर पहुंचने पर जो मान-सम्मान क्षेत्र के लोगों ने दिया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि 25 वर्षीय प्रषुम्न इसरो जैसी संस्था के लिए बतौर साइंटिस्ट 25 जुलाई 2019 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रषुम्न के पिता घनश्याम एलआईसी अधिकारी हैं, जबकि माता ऋतु सुमन शिक्षिका हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...