मंडी, 29 अगस्त – अजय सूर्या
हमारे देश में पिछले कुछ सालों से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। इस तरह की घटनाओं में कई बार तो ऐसी दंरीदंगी का आलम होता है कि आम आदमी की रूह तक कांप जाती है। यही कारण है कि पूरे देश भर से अब इस तरह की जघन्य अपराधों के खिलाफ कड़े काूूनन की मांग उठ रही है।
इसी कड़ी में वीरवार को मंडी जिला में युवा वर्ग ने सड़कों पर उतरकर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और इस अपराध के लिए कड़े से कड़े कानून बनाने की मांग रखी। इस मौके पर युवाओं ने उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।
बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देश भर में सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक लोग दुष्कर्म के खिलाफ सख्त कानूनों की मांग कर रहे हैं। मंडी में हुए इस प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों युवाओं ने शहर में आक्रोश रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया।
प्रदर्शन में शामिल हुए पीकाक्षी व आदित्य ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन हमारे देश की सरकारों द्वारा ऐसे अपराधों के लिए कड़े कानून नहीं बनाए जा रहे हैं। इन युवाओं ने केंद्र सरकार से रेप जैसी जघन्य घटनाओं के लिए कडे़ से कड़े कानून बनाने की मांग उठाई है।